आज जो देखा सपने में वो बड़ा ही सुकून और डर के आगोश में डालने था मतलब अचरज में डालने वाला था। मैंने आज उन्हें देखा जिनसे बेइंतहा मोहब्बत कहूँ या कुछ और मुझे नहीं पता पर देखा। अच्छी लगती है पहले कहता था मेरा प्यार अब कहूँ तो भी बेकार क्योंकि अब तुम नहीं हो मेरे। ओके डिटेल में बाद में बात करूंगा अभी Good Morning Baby Love You 3000 ok bye. Now 10:19PM देख यार मेरी बातों पर तो थोड़ा यकीन किया कर, मैं ख्वाबों में जीता हूँ तूँ तो इन पलों में जियाँ कर। अगर करूँ मैं तुम्हारी बात, तो, तुम वो हो जो जिसे पाना, हर किसी के बस की नहीं थी, पर पाने की कोशिश हर किसी ने की थी। ये तो नशिबों का खेल है, जिसके नशीब में तूँ लिखी थी, उसी ने तुझे पाया है, अजी हम तो सिर्फ एक मुसाफिर थे। चलते चलते दिल आ गया था आप पर बस युँ ही आजमाया है। पर हमें क्या पता था इस कमबख्त दिल का आप पर आना, बस एक शुरुआत थी, एक दस्तक थी तुमसे मोहब्बत की। Good Night Dear...🖐️