यदि समाज का कोई लड़का या लड़की अपने स्वार्थ के लिए समाज का भी अच्छा देखते हुए कुछ करना चाहता है।
फिर भी वो समाज के लिए बुरा ही होगा क्योंकि वह अपना भी अच्छा चाह रहा है।
कहने का मतलब ये है कि यदि आप सिर्फ अपनी थोड़ी सी भलाई चाह लो तो वह समाज के लिए स्वार्थ हो जाता है।
और शायद अब इसीलिये अब के बच्चों में सामाजिक सद्भावना कम होती जा रही है क्योंकि उसे कोई सम्मान नहीं दिया जा रहा।।
बात समझ मे आयी हो तो बोलो हाँ...
Good Morning Baby इसीलिए मैं अब कुछ भी करूँगा अपने लिए करूँगा समाज जाए भाड़ में समाज में रहूंगा लेकिन समाज के लिए घण्टा कुछ नहीं करूंगा क्योंकि जो समाज मुझे कुछ नहीं दे सकता उसे मुझे भी कुछ देने का अधिकार नहीं है।
बस अब स्व सुख और स्व दुख ही सबकुछ है अपना कोई नहीं।
यहाँ जो बेबी वर्ड है वो मेरे लिए है किसी बाप के बेटी के लिए यूज नहीं किया है किसी को भी दुख पहुंचाना मेरा स्वार्थ नहीं है।
इतना मतलबी नहीं हूँ मुझे सुकून मिलता है ऐसा कहने पर इसलिए कहता हूँ।
बस यही प्राथना है आहत होना बंद कर दो। मेरा ब्लॉग मेरी मर्जी🙏
जो मन में आ रहा है लिख रहा हूँ किसी को अच्छा न लगे तो मुझे माफ़ करें या ब्लॉग को न पढ़े।
या अपना सुझाव दें ज्यादा कुछ नहीं मुझे बस यहीं समझ नहीं आ रहा मैं जिंदा क्यों हूँ।
न तो मेरा कोई लक्ष्य है और न ही मैं किसी के लिए ऐसा कुछ करना चाहता हूँ जो मुझे खुशी दे।
तो भई जीने का मकसद क्या है?
Nothing... आवारा हूँ अपनी किस्मत का मारा हूँ हाँ मैं एक टूटा तारा हूँ।
आवारा हूँ।
अब वो ऐसा है बदला नहीं जा सकता 🤣
हाय यार लिखत लिखत 44 मिनट होंगे मन में आत हे कहीं कुछु तहां लिखत जात हों।
अब ये खत्म करना है |
Happy Birthday baby and congratulations both of you yarr...
जस्ट एक साल पहले।
Now 12:48PM
Aaj bahut jyada ghussa ho gaya tha aur maine ghadi ko fod diya kitna bekar hai na ye ghussa
Comments
Post a Comment
Thanks for being part of the Khilawan community. You can read our policy on moderating comments and learn more about our new updates keep subscribe...