हर घड़ी हर साम बस तेरे लिए, मेरी ये टूटी-फूटी शायरी भी तेरे लिए।
वक्त बेवक्त तेरी यादों का आना , ये फिक्र नहीं बस जरा सा ख्याल हैं तेरे लिए।
मैं तो छोड़ देता सब कुछ सिर्फ तेरे लिए, पर इजाजत नहीं दी तेरी उस मोहब्बत ने ।
वरना हमें भी कोई जुर्रत नही थी, ऐसी किसी शायरी की सीधे कहते तुमसे ऐसे जताना नहीं आता।
हाय मेरी जान अब पढ़ते वक्त हस मत क्योंकि तेरे बिना अब जान में जां नहीं आता।
Good Morning My Love...💛
Have a good day.
यह सिर्फ और सिर्फ मजाक में लिखी शायरी है वास्तविक स्थिति से इसका कोई सम्बन्ध नही है।
सब काल्पनिक है।
Now 09:26AM
हम कुछ सोचे और उस सोच में तुम शामिल न हो ये गलत बात है।
चलिये शुरू करते हैं। हमारा काम लेकर प्रभु का नाम जय श्री राधे...😎
Now 01:51PM
आज वहीं दिन जब हम दोनों दोस्त सेल्फी ले रहे थे और अब आलम ऐसा है कि उनसे बात भी नहीं करते।
वह मेरे ब्लॉग का पार्टनर था और कोई नहीं नाम लिखकर उसे क्या बदनाम करना बस था एक वक्त जब कमा रहे थे दोनों...
यादों में वो है सकल उसका ब्लर कर भी दूँ पर धोखा दिया उसे कैसे भूल जाऊं कंटेंट में मेहनत उसने नहीं किया था मेहनत मैंने की थी।
अब सब अच्छे कंटेंट को वही मेहनत करके लिख रहा था तो मैं क्या झक मार रहा था चार सालों से।
जो हुआ गलत हुआ।
अब इसे नहीं सुधारा जा सकता आज वो भी नहीं कमा रहा है और न ही मैं।
कंटेंट को मुझे अपडेट करना पड़ेगा तब जाकर कहीं उससे आगे आ पाऊँगा।
जो भी थे यार वो यादें थी अब भी हैं हमेशा रहेंगी।
कभी भी किसी से इस कदर झगड़े मत हो कि माफी मांगने की जगह ही न रहे।
H |
Comments
Post a Comment
Thanks for being part of the Khilawan community. You can read our policy on moderating comments and learn more about our new updates keep subscribe...