Now 1:55AM
अभी क्या बोलूं समझ नही आ रहा जस्ट अभी नींद खुली है माँ को गिर गयी करके सपने आ रहे थे।
मैं चाहता हूँ माँ को कभी तकलीफ न हो अच्छी रहे।
दर्द होता है यार जब ऐसे सपने देखता हूँ या जब काम करते देखता हूँ।
मैंने जो सोचा था वह लगता है सपने की तरह टूट जाएगा।
हे भगवान बस आपका साथ हो फिर हर गम हस कर भुला दूँ।
Now 04:57AM
Going to running
Good Morning Buddy...
Now 11:43AM
पता नहीं क्यों लेकिन मुझे अपनी वाली की बहोत बहोत बहोत याद आ रही है यार...
I miss you too dear...
ये लोगों को पता नहीं की मेरी भी कोई थी जो सिर्फ मेरे तरफ से मेरी थी, है, होगी व्हाट एवर मुझे नहीं पता। लेकिन मैं नहीं चाहता कि लोगों को पता न हो, होना चाहिए पता।
इसीलिए तो लिख रहा हूँ।
प्यार में सबसे बड़ी गलती यही होती है कि हम चाहते हैं किसी को पता न चले और यही हमारी कमजोरी है बॉस।
सब कुछ अच्छा होता अगर आप बेफिक्र होकर किसी के साथ शेयर भी नहीं करते लेकिन छुपाते भी नहीं हैं।
जिनको सच में जानना होता है जान ही लेते हैं।
मैं भी यही चाहता हूँ जिसको मुझसे मोहब्बत हो उसे मेरे बारे में सबकुछ पता हो।
आसान कुछ भी नहीं वैसे ही मुश्किल भी कुछ भी नही है।
वन्दे मातरम 🤗😊🌚👺👹😡
मुझे याद है एक बार खतरनाक DP उन्होंने अपने मोबाइल पर लगाया था।
तब उसे हटवाने के चक्कर में मैं बेवकूफ उनसे बात करना बंद कर दिया था।
आज मुझे लगता है मैने अपने जीवन के वो 24 घण्टे बर्बाद कर दिए थे जो उस पल तो कम से कम इतनी खुशी देते जो आज काम आते।
सच में यार मैं बहोत मतलबी इंसान हूँ।
और यही मेरा इस्टाइल है कुत्ते की पूंछ हूँ टेढ़ा का टेढ़ा रहूँगा कब तक रहूँगा मुझे नहीं पता।
सच बोलूं तो मुझे अपने आप को गाली देने का मन कर रहा है।
इतना कि शर्म से डूबकर मर जाऊं।
लास्ट में यही बस इसके पर मेरी सोच नहीं जा पाती।
हाय रे मोर मोटी हाथी।
बेवड़ी, रेमटी, भजिया।
अब का कहव ग चल बाय ग अबड़ एती वोती दिमाग घुमत हे अउ जो कुछ भी बोले हों वो सिर्फ मोर वाली बर हरे।
देख लो कोई अनजाने में कहीं दूसरा मन ल ठेस पहुंची होगी तो दिल से सॉरी। 🙏🙏🙏
Comments
Post a Comment
Thanks for being part of the Khilawan community. You can read our policy on moderating comments and learn more about our new updates keep subscribe...