तुमसे बात करने से ज्यादा तुम्हें याद करना जरूरी क्यों?
तुमसे मिलने से ज्यादा तुम्हें देखना जरूरी क्यों?
हर समय याद करने से ज्यादा हर घड़ी तेरा तस्वीर देखना जरूरी क्यों?
बस यहीं जिंदगी का सबब है मजा है ऐसा लगता क्यों?
हाय रे ये ऐसा लिखना क्यों?
तो Welcome dear मेरी दुनिया में Very Good Morning Have a Nice Day... 🏵️🏵️🏵️
Now 03:14AM 05.08.2022 Friday
Now 05:08AM
Oho 🐵🤗😄 हमर साइटमैप वाला प्रॉब्लम सॉल्व होगे जी टेने नेने ने खतम ।
बल्ले बल्ले
Thank You 🎉🎉🎉
ओके अभी बाय Morning walk... करबो जी। 🖐️
Now 07:23PM In tendukona
man mane nahi likhe bina...
कहते हैं यार जिस चीज को आप सिद्दत से चाहो तुमसे मिलाने में पूरी कायनात लग जाती है हाँ ये बात सच है और यह मेरे साथ भी हुआ है जब मैंने उसे चाहा था तो वो भी मुझे चाहने लगी थी और मैंने अपने घर वालों को भी मनाना चाहा था लेकिन यही पर मैं असफल रहा क्योंकि कोई भी माता पिता यह नहीं चाहेगा की उसका बेटा दुःख पाए या उसकी बहु दुःख पाए.
दुःख की वजह कोई और नहीं होता पहले हमें लगता है यह समाज ही दुःख का कारण है लेकिन ऐसा नहीं है दोस्त क्योंकि समाज को बनाया हमीं लोगों ने हैं तो अंत में जब हमें पता चलता है की दुःख की वजह कोई और नही मैं ही हूँ तब किसी पर आपको घुस्सा नहीं आता सिर्फ अपने आप पर आता है बात सही है की कोई दुसरा हमें नहीं कहता की तुझे ये नहीं करना चाहिए या तुझे बस यही करना चाहिए. हम सब अपनी मर्जी के करते हैं और आखिर में भी हम किसी की नहीं सुनते अपनी मर्जी का ही करते हैं.
जब मुझे पता की सब दुःख की वजह मैं ही हूँ तब मैंने यह सोच समझ कर अपने आप से कहा था ऐसा इसलिए इसके पीछे की वजह ये है की मैंने कुछ किया ही नहीं यार उसे पाने के लिए और बिन मांगे तो कुछ भी नहीं मिलता वो तो उनका दिल था मेरे माता पिता का दिल था उन्हें जितने के लिए मुझे कुछ तो ऐसा करना था जिसकी वजह से मैं उन्हें पाने में सफल हो पाता लेकिन मैंने कुछ भी नहीं किया तो वो मुझे नही मिली पर मैं उसे भुला भी न सका यह कैसे भूलना है मुझे आज भी नहीं पता.
सब कुछ ठीक है सिवाय मेरी यादों के क्योंकि यही वो यादें हैं जो मुझे सबसे ज्यादा खुशी और दुःख दोनों देती हैं जब में बहूत ज्यादा उदास होता हूँ तब ख़ुशी की वजह उनकी यादें उनसे बाते करना होता है और जब मैं बहोत ज्यादा खुश होता हूँ तो हल्का सा दुःख होता है कास इस ख़ुशी के पल में वो मेरे साथ होती .
मुझे नहीं पता ऐसा क्यों होता है शायद मुझे कोई मानसिक बीमारी हो या कुछ हो जिसकी वजह से ऐसा होता होगा . मैं जब भी किसी नये विवाहित जोड़े को देखता हूँ तब मुझे उसकी याद आती है जब भी किसी इसे गाने को सुनता हूँ जिसमें थोड़ा बहूत प्यार का जिक्र हो तो मुझे दुःख होता है और लगभग दो साल होने को हैं मैंने ठीक से प्यार भरे गाने पुरे नहीं सुने हैं.
स्टेट्स में देख लिया या कहीं सॉर्ट में देख लिया तब भी मुझे उनकी याद ही आती है मैं जितना ज्यादा उन्हें प्यार करता था वह आज उतना ही ज्यादा याद आता है I miss you buddy आने वाला वक्त कैसा होगा मुझे नही पता लेकिन कुछ भी करूंगा उनका नाम जरुर होगा.
वो मेरे जीवन का एक ऐसा हिस्सा बन गयी है जिनके बिना यादों के मेरा कोई भी दिन नहीं जाने वाला न आज न कल…
Comments
Post a Comment
Thanks for being part of the Khilawan community. You can read our policy on moderating comments and learn more about our new updates keep subscribe...