आज वो दिन है यार जिस दिन मुझे एक अनजान व्यक्ति ने Running Track Gift किया था।
गजब की बात ये है कि उसने मुझसे मेरा नाम भी नहीं पूछा था और मैंने भी उनका नाम नहीं पूछा था।
मुझे ये बात क्यों याद है इसके पीछे की वजह बस इतनी है कि उसने मुझसे जब भी मिलता दौड़ते हुए मैं जा रहा होता वो स्कूटी में होते।
और मुझसे पूछते भाई क्यों दौड़ रहे हो?
मेरा जवाब रहता खुशी के लिए।
और वो फिर जोर से हँसता मैं भी उनके साथ हँसता हमने कभी भी रुककर बात नहीं कि।
वो जब जब मिला उस पहले वाले दिन के बाद तब तब उसने पूछा भाई क्यों दौड़ रहा है क्या जल्दी है कौन सी ट्रेन पकड़नी है।
मेरा हर बार जवाब रहता भईया खुशी की ट्रेन पकड़नी है मैं खुशी के लिए दौड़ रहा हूँ।
आज के दिन वो सामने से बगल वाले सड़क से आ रहा था मैं दूसरे सड़क पर दौड़ते हुए मैं जा रहा था।
फिर उसने आवाज लगाई भईया भईया मैं नहीं समझा ऐसी चिल्ला रहा होगा करके हाँथ मारते हुए मैं दौड़ रहा था।
फिर क्या हुआ वो सड़क के उस पार से मेरे साइड आ गया मुझसे वह आगे निकला उसने स्कूटी बन्द की मुझे रुकने को बोला और ट्रैक सूट दिया।
मैंने उसे कहा नहीं चाहिए भईया रहने दो उस वक्त मैंने उसे खोल के भी नहीं देखा था। मेरे बार बार मना करने पर भी उन्होंने कहा आपके काम की चीज है भईया रख लो।
और फिर मैं वहाँ से दौड़ते हुए फिर निकल गया फिर रूम में आकर देखा तो ट्रैक सुट था।
फिर इस दिन के बाद एक दिन उनका मैसेज आया कि भईया ट्रैक सुट ठीक से फिट आ रहा है या नहीं?
नहीं आ रहा होगा तो मैं उसे फिर से बदल कर दे दूँगा?
मैंने उस वक्त ज्यादा ध्यान नहीं दिया और न ही उस ट्रैक सूट को एक दिन उसी वक्त ट्राई करने के बाद पहना न ही अब पहनता हूँ।
मेरे मन में बस एक बात गूँजती रही इसकी जरूरत मुझे नहीं है जिसको इसकी जरूरत है उसे मिलना चाहिए था।
ऐसे सोच के मैंने उसे अपने बैग में ही रख लिया फिर जब घर आया तो उसे अब भईया पहनते हैं।
मैंने कभी नहीं पहना तो ये इंसिडेंट मेरे साथ पहली बार हुआ था उसके बाद मैं उनसे सिर्फ एक बार दौड़ते हुए मिला था और उन्हें बताया था कि भईया हम 19 तारीख को यहां से जाने वाले हैं।
हमने कभी भी रुक के बात भी नहीं किया दौड़ते हुए ही मैंने उन्हें नम्बर दिया था।
उनसे मैंने कभी नम्बर नहीं मंगे और उन्होंने न ही मेरा नाम पूछा और मैंने भी कभी नहीं।
उस समय मैं अपनी खुशी के लिए दौड़ रहा था और आज भी बदल गए हैं तो बस वक्त मैं नहीं।
तो Thank You Yar Mere Life me aane ke liye...
आप हमेशा खुश रहो। आपसे जुड़े लोग हमेशा खुश रहें।
Okay bye जल्दी मिलते हैं।
Now 04:43AM
जिस खुशी की बात मैं उससे करता था वो कुछ ऐसा दूर हुआ मुझसे अब तो मैं ज्यादा रहने दे यार बस यादें हैं।
...
Now 01:17
हे भगवान, जय श्री कृष्णा mamma
Now 07:21 PM
ज्यादा कुछ तो नहीं पता लेकिन तुम्हारे होने से दुनिया हसीन लगती है।
लव यू जिंदगी 🙋
Now 10:17PM
पर जब कोई हमसे पूछे
कैसे हो ठीक हो उदास लगते हो?
तो बस हस के टाल देते हैं।
अरे हम मर्द हैं!
ऐसे सवालों को बस मजाक में उछाल देते हैं।
पर दर्द तो हमें भी होता है।
दुखी हो तो मर्द भी रोता है।
हां हमारे लिए कहना जरा मुश्किल होता है।
बचपन में सीखा है न मैं न...
मर्द बन लड़का होके रोता है।
दुख दर्द बांटने का हमारे पास वक्त नहीं है।
और जो ऐसा कर ले वो लौंडा शक्त नहीं है।
तो बस मान लिया...
अब कुछ नहीं बोलेंगे
परेशानी हुई दर्द हुआ सह लेंगे।
पर बचपन में चोट लगने पर रोये थे हमी
अपना फेवरेट खिलौना टूटने पर
माँ के आंचल में सोए थे हमीं
तो आज क्यों आँसू छुपा लिए कहाँ सारे जज्बात दबा लिए।
ये माचो स्टड के टाइटल लेके
कब तक इत्राएँगे।
अपने को तो दुख होता है यार...
#BB
Good Night Mamma...
Comments
Post a Comment
Thanks for being part of the Khilawan community. You can read our policy on moderating comments and learn more about our new updates keep subscribe...