जब भी सुबह होती है मैं आँख खोलता हूँ।
आँखों में बेचैनी के राज घोलता हूँ।
अहसास हर दिन होता है।
तेरे साथ होने का।
मन में बस तुम्हारी तस्वीर होती है।
आंखों में बस प्यार का नशा होता है।
हर रोज तुम्हारी एक नई अदा होती है।
हर रोज की सुबह एक बेचैनी होती है।
बस एक अहसास ने सम्हाल के रखा है।
वरना इस दुनिया में एक अहसास के सिवा रखा क्या है।
I hope you are well
So Good Morning Mamma...
आज का दिन इस साल के आखरी दिन है। बेसक मैं अपने लक्ष्य से बहोत दूर हूँ और मैंने अपने लक्ष्य को पाने के लिए बस कुछ ही दिन ठीक से मेहनत किया उसके बाद मैं लेजी हो गया।
और ये भूल ही गया कि कोई जिंदगी फ्यूचर में भी होनी है तो उसके लिये मेहनत कर लूँ।
बड़े दुख की बात है कि मैंने इस साल अपनी लाइफ की सबसे बड़ी स्माइल की वजह हो हमेशा के लिए दूर कर दिया।
बस इससे बड़ी अफसोस वाली और क्या बात हो सकती है? साथ ही AJ को भी खो दिया उससे दोस्ती करना चाहता था।
बात भी नहीं कर पाया ऐसा मुझे लगता है कि तुमसे भी न कर पाऊँ बस एक घुस्से की वजह से तुमसे बात नहीं किया था।
वो था मेरे मेसेज का रिप्लाई नहीं करना अगर किया होता तो बात अभी भी हो रही होती।
नाराजगी जाहिर सी बात है।
पर भूल जाओ न यार,
सारी गलतियाँ।
ये तो दोस्तों में आम बात है।
कर लो न बात मुझसे।
बस दो मिनट की तो बात है।
Now 06:42AM
आज सिर्फ कुछ दूर तक ही दौड़ पाया और बड़ा ही अजीब लग रहा था जब से दौड़ना चालू किया था तब से अभी घर आने के बाद भी थोड़ा सा दर्द हो रहा है।
पता नहीं क्यों लेकिन अजीब सी बेचैनी महसुस हो रही है यार...
ठीक है मेडिटेशन कर लेता हूँ शायद मेरी विष जल्दी पूरी हो।
Now 07:08AM
आखरी ख्वाहिस बस यही है शुकुन से जाना है।
Now 09:53PM
तो आज इस साल 2021 का आखरी दिन है। जिसमें मैंने बहुत कुछ सीखा।
सबसे बड़ी चीज जो मैंने सीखी वो ये है कि लोग आपके बिना भी खुश रह सकते हैं।
तो आपकी जरूरत सिर्फ एक समय तक होती है उसके बाद आपका कोई मोल नहीं होता।
तो यदि आपने किसी को खोया है तो यार दुखी मत हो क्योंकि आपने जिसे खोया है वह भी
Comments
Post a Comment
Thanks for being part of the Khilawan community. You can read our policy on moderating comments and learn more about our new updates keep subscribe...