पहले कभी कभी लगता था कि मैं हूँ या नहीं अब तो हर रोज लगता है।
क्या पता इस जीवन का मैं रहूँ या न रहूँ।
तो करते हैं यार दिन की शुरुआत कृष्णा के नाम के साथ।
जय श्री कृष्णा...
Good Morning...
After 05:15 AM
मन में ऐसा क्यों ख्याल आ रहा है यार भगवान मौत से कभी डराना मत सीधा मुझे खत्म कर दो तो अच्छा है डर तो मौत से भी ज्यादा भयावह है।
जो असहनीय दर्द है डर का उससे आज भी मैं परेशान हूँ क्योंकि इसी डर की वजह से मैंने उसे खो दिया ऐसा मुझे बार बार लगता है।
और शायद यहीं वो वजह है जिसकी वजह से मौत भी कम डराती है।
खैर जो भी हो मैं हूँ भी तो क्या फर्क पड़ने वाला है और नही भी रहूँ तो भी शायद यही हो रहा होता जो हो रहा है।
तो बातें बहुत हुई यार चलिए बाय अभी मोर्निंग वॉक में करते हैं कन्सन्ट्रेशन।
बाय बुध्दि I mean bye buddy कुछ समय के लिए।
तो हाय यार फिर से
After 01:26 AM
मुझे नहीं पता यार ऐसा क्यों हो रहा है लेकिन मैं और भी ज्यादा अब impatience होता जा रहा हूँ।
तो प्लीज यार मुझे माफ़ करना आपसे बात न करके और भी ज्यादा आपकी याद आने लगी है और आज वो बात याद आ रही है।
जो कभी आपने मजाक में कहा था मैं फोन नहीं रखने वाली और मुझे उस समय भईया बुला रहे थे।
क्योकि खिचड़ी खिलानी थी गायों को उस समय आपने मजाक किया था कि मुझसे अभी बात करो नही तो मैं और कभी बाद में बात नही करूँगी करके।
फिर मैंने कहा था यार की भईया बुला रहे हैं प्लीज अभी बात नहीं करते बाद में बात करेंगे करके।
तो आज उस बात को मेरे ख्याल से पूरे एक साल हो गए हैं अगर हम देखें त्योहार के नजर से आज फिर वही दिन है जिस दिन गायों को खिचड़ी खिलाया जाता है।
I miss her... जहां भी हो
पर भुला नहीं हूँ ok well जहाँ भी रहो खुश रहो मैं सिर्फ इस बात से खुश हूं कि मुझे ऐसे पल आपके साथ जीने को मिले जिन्हें मैं नहीं भूल पा रहा।
तो Happy Govardhan Pooja wiss you many many returns of the day...
Ok bye अभी मैं जा रहा हु खिचड़ी खिलाने और इस बार जब लिख रहा हूँ तो माँ तंग कर रही है चल न करके।
See you soon buddy...
,👍😊
ReplyDelete🤗
Delete