Skip to main content

Posts

Showing posts from October, 2021

27 December 2024

 Now 06:09AM Good Morning Yr...🧡 Miss you maa. Now 08:01AM यार जिसे मिस करो उससे आजकल बात नहीं होती 😊 अभी थोड़ी देर पहले माँ से बात करने के लिए कॉल किया था बात भी नहीं हुई यार। कोई न साम को बात करूँगा यार 😊 Love You Maa...🥰 अभी पढाई करते हैं यार bye न

O No

 October bhi gaya dear... November ki pahli kiran ke sath Good Morning... Om namah shivaya.  यारा दे क्यूट स्माइल सस्ते कर गई डॉलर। इसके आगे का नहीं पता.😢 कभी खुशी कभी गम यम है हम क्योंकि हमें नहीं पता किस तरह के इंसान हैं हम। ओहो ठण्डी...😊 After 06:15 AM रूठने का हक सिर्फ तुम्हारा नही मेरा भी है। समझ में आया हो तो बोलो जय श्री कृष्ण। Very Good Morning dear jindagi After 07:34 AM हे भगवान अभी मन कर रहा है बात करने का! हाल जानने का कहाँ है कैसी है।। क्यों कॉल किया था? अभी तो बात करेगी नई क्योंकि जितना अति मैंने करि है उसको लग रहा होगा। कभी बात नहीं करूँगा पर ऐसा नहीं है। After few minutes अब इतनी रात को कौन मेरे ब्लॉग को झांक रहा था अभी स्टेट्स देख रहा था ब्लॉग का तो पता चला अबे यार... रात के 02:30 को ओ नो... उसको नींद नही आ रहा होगा या रही होगी। बड़ी गलत बात है किसी को परेशान करना। सॉरी डियर... After 01:47PM कभी भी किसी को तुम अपनी बेज्जती करने का हक मत देना तुम बहुत अच्छे हो। तो Good Afternoon Dear Zindagi... बाटू... मोरू घर से निकलने के पहले की फ़ोटो After 01:00AM In ramkhed...

ले न हाँस दे

 तो यार क्यूट सी स्माइल देखने को मन तरस गए है नैन भी बरस गए हैं। शायद अब मुस्कुरा रही हो।  Anyway Good Morning and keep smiling... 😊 Every day every morning I thought you are with me.

हम्म. जी

 Good Morning... After 10:59AM COME FROM INDARPUR ON MY HOME TOWN. After 03:25 PM आज हूँ कल रहूँ न रहूँ... बस एक पल हूँ कल रहूँ न रहूँ पल भर में बीत जाऊँगा मैं जो हूँ कहि रहूँ न रहूँ रह जायेंगीं मेरी बातें मैं कल कहूँ या न कहूँ। After 10:27PM GOOD Night...

भूलना है जो

 Good Morning Dear... After 06:21 AM WELCOME INDARPUR... Welcome 😊 After 07:50PM घर से भी अब थोड़ी दूरी और बढ़ गई है। मुझे लगता है समय के साथ-साथ यह और बढ़ता जाएगा।  देखते हैं क्या होता है? मुझे नही लगता मैं और ज्यादा दिन घर में रह पाउँगा ऐसा क्यों लग रहा है। मुझे नहीं पता। पर आस्तिक से नास्तिक की ओर कदम बढ़ रहे हैं। अब न जाने कहाँ रुकेंगे। पर कुछ ऐसा होगा मेरे साथ मैंने कभी भी नहीं सोचा था। पर हो भी गया तो क्या फर्क पड़ता है? अच्छा नहीं लग रहा यार... Good Night Dear...

Hello there

 Good Morning Have A Nice Day... After 05:10 AM  आज रात के करीब एक बजे के आसपास ऐसा सपना जिसने मुझे डरा दिया। जो उससे ही रिलेटेड था और एक बात मैंने अपने ब्लॉग का वियु देखा तो आज रात के करीब एक बज के तीस मिनट पर वियु आया है अब वो शायद वहीं हो या कोई और भी हो सकता है मुझे नहीं पता। आप खुश रहो मस्त रहो बस मुझे कुछ नहीं चाहिए। पहले चाहिए होता था अटेंशन फिक्र जिक्र केयर और बहोत कुछ। लेकिन अब नहीं यदि मैं तुम्हारी यादों में, जिंदा हूँ, तो जिंदा हूँ मैं। चाह गयी चिंता मिटी मनवा बेपरवाह। जिनको कछु न चाहिए वही सहन के साह।। After 03:43PM एक बात मुझे समझ में क्यों नहीं आ रही मैं जब उन्हें याद करता हूँ तो वो भी मुझे क्यों याद करती हैं ऐसा क्यों लगता है? क्या मैं बहुत ज्यादा उनके बारे में सोचता हूँ ऐसा क्यों? और जो वियु आया है क्या उन्होंने ही देखा है। मुझे नहीं पता किसने देखा है। लेकिन प्लीज मुझे माफ़ कर दो यार मैं अपने आप को नहीं बदल सकता। प्लीज मुझे माफ़ कर दो सॉरी 😣 सॉरी डियर 😣 प्लीज आप मेरे बारे में न सोचें मैं अपने आप में खुश हूँ। आप अपनी आने वाली जिंदगी को खुशी से जिये मैं यही चाहता...

Hi there

 Good Morning... After 05:14 AM Mmma I miss you... After 07:11 AM पिछली बातों को याद कर के खुद पर हँसी हम्म 😊 आ रही है। ऐसी बातें जिनको मैं बहुत ज्यादा महत्व देता था पर अब ऐसा नही है। कहते हैं कि किसी को फर्क नहीं पड़ता कि आप कैसे हो? सबको अपनी पड़ी होती है ये सच है यदि आप पूछें कैसे? तो सीधा सा जवाब है जब भी मुसीबत आती है अपनों पर हो या गैरो पर सबसे पहले हम अपने बारे में सोचते हैं। Am i right ? Ok. अपनो की बारी भी हमारे बाद ही आती है। जब हम ही नहीं हों तो अपने कहाँ से कैसे हम किसी को अपना कह सकते हैं? जब हम ही न रहें। इसलिए किसी ने कहा है जहाँ पर मैं नहीं वहां कुछ भी नहीं। बातें समझ में आई हो तो बोलो हाँ 😊 अस्तित्ववाद यही है। जहाँ आपका अस्तित्व हो वही आप हो। After 09:04 AM IF YOU THINK YOU ARE BAD I AM VERY BAD. 😊😊😊 मे सिरतो में रोवा दिहां ज्यादा झगरा मत लाग जाने... सबले बढ़िया खिलावन भैया वोहो 🤗 सॉरी दीदी। त संगवारी हो हमन कोई नो हन जी जे ककरो किस्मत बदल सकथन बस करम हमर हाँथ में हे जेला कर सकत हन... अउ का करबो गा चन्नी म दूध दुहे अउ करम ल दोष दे ले कोई काम बनहि का बताओ भला। पा...

ज्यादा गम्भीर होने की जरूरत नही है

 यार मैने जो भी कहा है उन बातों पर ज्यादा गम्भीर होकर सोचने की जरूरत नहीं है। क्योंकि मेरे मन में जो भी आता है मैं अपने ब्लॉग में लिख देता हूँ। आपको बुरा लगा हो तो दिल से सॉरी और यदि आपको बुरा लगा हो तो आप मेरे ब्लॉग को पढ़ना छोड़ सकते हो। मुझे नही पता आपके ब्लॉग को पढ़ना छोड़ने के बाद मैं लिख पाऊँ या नहीं। सच कहूँ तो मैं अपने लिए लिखता हूँ क्योंकि मैं किसी से भी अपने मन की बात अच्छे से नही कर पाता इसलिए अपने आप से खुद से बाते करता रहता हूँ। बांकी आपकी मर्जी आप जो चाहो करो पढो या न पढ़ो आपका मन मैं अपने मैं के लिए लिखता हूँ। मैंने कुछ गलत लिखा हो या कुछ गलत कहा हो तो उसके लिए सॉरी कहने लायक भी नही हूँ। लेकिन फिर भी हो सके तो माफ कर दो। अपना कोई समझ के अब ये कोई भी कुछ भी हो सकता है दोस्त तो मैं पहले से नही मानता आपको और आप क्या मानते हैं मुझे नहीं पता लेकिन दोस्त से आपने जो मेरे बारे में कहा था। उसे सुनने के बाद लगा यार साला मैं ही पागल था। लेकिन था या नहीं मुझे नहीं पता बस इतना पता है कि मैं आज भी पागल हूँ। अगर मैंने मेरे दोस्त से ये बात पहले सुन ली होती तो शायद पयaर करना छोड़ देता पर ज...

कहते हैं

 जब वक्त बुरा हो तो इंसान को एक साथ मिलके उस हालात से लड़ना चाहिये। न ही उस बुरे वक्त से हमें पीछा छुड़ाना चाहिए। तो करते हैं यार दिन की शुरुआत एक अच्छी सोच की कोई मेरे साथ हो न हो आप हमेशा मेरे साथ हैं। इस विचार और एहसास के साथ। Good Morning Buddy...😎 आज पूरे एक महीने हो गए मैंने उससे बात नहीं किया। लेकिन एक भी दिन ऐसा नहीं गया जिस दिन मैंने उसे याद न किया। तो करते हैं यार फिर से इस खूबशूरत दिन की शुरुआत उसकी मीठी बातों और उसकी यादों के साथ। Thanks buddy 😎 After 05:42 PM ऐसे ही मैं rendomly videos देख रहा था YouTube पर तो मुझे एक Video देखने को मिला जिसमें उस लड़के ने जो बात कही है उसमें से जो काफी सारी बातें हैं वो मेरी सोच से मैच करती हैं। वैसे तो सबकी सोच अलग-अलग होती है लेकिन मेरा मानना है कि सबकी सोच अलग-अलग होने के साथ-साथ कहीं न कहीं एक दूसरे से मिलती भी है। तो इस लड़के ने जो बात कही है शायद उससे कोई सहमत न हो लेकिन मैं अभी तो सहमत हूँ आगे का पता नहीं क्योंकि आगे मैं रहूँगा या नहीं इसका मुझे नहीं पता जब तक हूँ तब तक तो मेरी सोच पाँव की मोच की तरह मुझे ही तकलीफ देती रहेगी। कभी...

हे भगवन

 आज फिर वहीं मरने वाले सपने आये ऐसा क्यों हो रहा है? मुझे नहीं पता लेकिन ऐसे सपने आने से मन जरूर उदास हो जाता है फिर बाद में नॉर्मल हो जाता है आज 1:37 मिनट हो रहे थे जब नींद खुला और ये सपने आखिर आते हैं तो कुछ न कुछ जरूर होता है। इसके पीछे की वजह क्या है? मुझे नहीं पता बस इतना पता है ये सपने बहुत बुरे लगते हैं। जो भी हो भगवन आपके मर्जी के बिना कुछ नहीं हो सकता तो प्लीज आप ऐसे लोगों के साथ रहो जिनको आपकी जरूरत है। और आप तो हमेशा मेरे साथ हैं। इसी आशा और विश्वास के साथ करते हैं दिन की शुरुआत। सुबह 04:11 की शीतल रौशनी और ठंडी हवाओं के साथ... Good Morning Buddy... After 04:29 ठण्डी ठण्डी हु हु... After 06:27 Aaj to giyo After 10:32 PM Good Night Dear... I miss...You 🤗

रुक जाना नही

 कुछ भी कर लो यार जिंदगी रुकने वाली नही है। तो करते हैं दिन की शुरुआत मीठी यादों के साथ। Good Morning bottabomma... After 05:16 AM In indarpur Moon light bright idarpur Shining in the share sun like After 05:48 AM Randomly search then... I find... Something motivational quote... Oho... After 12:33 AM जो मर मिटे इस देश के लिए उनको भी नमन जो मर मिटे इस जनम में इस देश के लिए उस माटी को भी नमन 👇🖐️ जब आप न हो बाक़ी सब हो ख्वाब अधूरा होता है। अपनो से दूर होना कितना दुख का क्षण होता है?  कितना दर्द हुआ होगा सोच के डर लगता है? हे भगवान...💐💐💐 After 02:27 AM भूखा पेट खाली जेब और झूठा प्रेम इंसान को बहुत कुछ सिखा जाता है। So be care full if love someone. ओहो सही में... कोन लिखिस वोला तो अवार्ड देना चाहिए। हाहा...😊😊😊 नई सिखाये गा इसने सिखाये ले तो विद्वान भरे पड़े रथिस दुनिया में। Because 99% love will be fake. Ok so don't think about the love only do for the love. After 04:25 PM DEAR JINDAGI LOVE YOU THANK YOU... 3000 TIMES 😎😎😎 Ohiiiio stunt be yar...

ऐसा क्यों?

 पता नहीं ऐसा क्यों लेकिन मुझे आज बहुत बुरा सपना आया मेरी माँ खतम हो गई करके ऐसा क्यों पता नही लेकिन अभी उठने के बाद भी रोना आ रहा है।। हे भगवान ऐसा क्यों? जो भी हो जैसा भी हो मुझे मेरी माँ से पहले ले जाना माँ को बाद में यार ऐसा क्यों है यार? उसकी भी याद आ रही है शायद ठीक हो या न हो जैसा मैं बुरा सपना देखता हूँ किसी न किसी के साथ हुआ होता है। और जस्ट उल्टा होता है। तो हे भगवान मेरे परिचय के किसी भी के साथ ऐसा न हो। न ही किसी ऐसे के साथ जो अपने परिवार से बहुत ज्यादा प्यार करता हो। मैंने भागवत पढा जरूर है लेकिन डर अभी भी है अपने आप को लेकर नही अपने परिचितों को लेकर तो सबको ठीक रखना मेरे भगवन मैं हमेशा तुमसे यही चाहता हूँ। जितने भी दुख हो दर्द हों मुझे देना। मेरी नही सबकी माँ का रखना ख्याल।  जो भी हो करते हैं दिन की शुरुआत एक अच्छी सोच और भगवान के नाम के साथ। जय श्री कृष्णा। Good Morning... Have a Good Day 😎 सब कुछ तेरा है जो तूँ चाहे कर मंजूर है। After 05:34 AM  मम्मा से बात हुई वो बिल्कुल ठीक है, नानी ठीक है और बाटू भी ठीक है सब ठीक हैं। मुझे बस ये जानना है कि आप कैसे हो?...

Sorry

 Sorry buddy Good Morning... Have a good day. After 03:56 AM झूठे थे मेरे वादे, झूठे थे मेरे सपने। झूठा था मेरा प्यार, झूठा हूँ झूठा ही रहूँगा मेरे यार। क्योंकि सच्चे होते तो आज हम अलग होते यार। मत करना याद मेरी बकवास भरी बातों को क्योंकि वो भी मेरी तरह झूठे थे यार। After 04:03 AM Abhi life aisi hai After 05:27 AM GOOD NIGHT After evening 05:48 Indarpur... रे भाई हो का रहा है 🤣 After 11:45 PM Indarpur... हाये कृष्णा 😎 Good Night Dear...

Oho हुआ क्या है

 अगर जीवन में सफलता की तलाश कर रहे हैं तो वह कभी नहीं मिलेगी तो सबसे पहले तलाश करना छोड़िये और तराशना चालू कीजिये। अपने आप को!  सफलता जरूर मिलेगी ऐसा मुझे लगता है।  सफल मैं भी नही पर लगता है सफलता पाने का यही सबब है तरीका है। Hello everyone मेरा नाम है खिलावन और आप आये हैं खिलावन की दुनिया में जहां होती हैं बातें मेरे और मेरे से जुड़ी कुछ ख्वाब भरी बातों की। तो करते हैं दिन की शुरुआत एक अच्छी सोच और पॉजिटिव ऐनर्जी के साथ। Good Morning Dear... After 07:05AM ऐसी हजार वजहें हैं जो मुझे तुमसे दूर करती हैं। और सिर्फ एक वजह है जो मुझे तुम्हारे करीब लाती है। एक इमोशन जो कभी मैंने अपने आप से बोला था कि कभी भी Good Morning कहना बन्द नहीं करूँगा। जरूरी नही है कि इसे मैं एक तरीके से ही कहूँ एक जरिये से तुमतक पहुँचाऊँ किसी भी तरिके से किसी भी जरिये से मैं तुमसे अलग नही हूँ। आज भी और न कभी भी। सुबह तुमसे तुम्हारे नाम से शुरू होती है बस जिंदगी यही होती है। सबब और सिख अलग है यार सबब तो खुद से और सिख तो तुमसे है। और ये दोनों मैं से है, जहाँ मैं खत्म वहाँ एक और मैं शुरू जिंदगी ऐसे ही चलती ह...

रोज सुबह

करते हैं दिन की शुरुआत एक अच्छी सोच और पॉजिटिव एनर्जी के साथ। Good Morning... Dear जिंदगी। 😎 After 07:09

Think positive

 If you think negative your actions will be never and ever positive. And the results is definitely failure. It's the effect negative thinking. So live positive and think... And Good Morning... After 01:50 PM Happy dussehra mere dost. After 08:06PM Good Night...

Try to understand

 सब कुछ मुमकिन है अगर आप मानते नहीं जानते हो। तो Thankyou... Most Interest generation वाली फिलिंग। आज का नजारा... Good morning... Thanku Thanku Thanku... After 08:44 AM Dagga After 06:47 UGC Guidelines change now no compulsory to phd for assistance professor. Till than 1 july 2023 ok. इस बार फिर से ऐसा जानने के बाद फोड़ दूँगा। वाली फिलिंग आ रही है। Control majnu... Control majnu 😎

एक दिन

 Today 03:54 AM MIND AND HEARTBROKEN... SHAYARI... एक दिन ऐसा नही जिस दिन तूँ मुझे याद न आये वो दिन आखरी हो जिस दिन तूं याद न आये। एक तमन्ना एक चाहत थी तुम्हे पाने की पर किस्मत को तो तूँ पसन्द आयी लेकिन समाज के डर से मेरे माँ बाप ने भी तुझे ठुकराए। कास मेरे माँ बाप भी पढ़े लिखे होते या उस माहौल में होते जिसमें इतनी तो समझ होती कि कोई प्यार नाम की भी कोई चीज होती है। खैर जो भी हो जहाँ भी रह खुश रह मेरे दोस्त क्योंकि हर पल खुशी और बस एक स्माइल तुम्हारा ये दोस्त बस यही चाहे। इन्ही मीठी यादों और बातों के साथ करते हैं दिन की शुरुआत। Good Morning... Have a good day... कभी भी मेरी बातों को दिल से न लें क्योंकि मेरा मानना है जो भी होता है अच्छे के लिए होता है। मैं यही तो चाहता था तूँ जहां भी रहे खुश रहे और वहीं हुआ तूँ खुश तो मैं डबल खुश क्योंकि...

क्यों

 आखिर मेरे साथ ऐसा क्यों होता है? ये बात क्यों सता रही है? किसी ने मुझे गाली दिया क्योंकि मैंने कुछ गलत किया। उनकी नजरों में मैं गलत हूँ तो क्या हुआ भगवान उन सभी लोगों का भला करे। जो मुझसे नफरत करते हैं और मानते हैं कि मैंने उनके साथ गलत किया। मैंने क्या सही किया क्या गलत किया ये सब उसे पता है। अगर कोई मुझे माँ बहन की गाली दे तो मुझे क्या करना चाहिए क्या मुझे भी गाली देना चाहिये? मुझे नही पता मेरे दोस्त पर मेरा मन कभी भी झगड़ों के लिए नही मानता है। खैर जो भी हो जिसने भी आज मेरे साथ मेरे गाड़ी के साथ किया वो क्या था मेरे मन मे जो भाव उस समय थे वह गुस्सा क्यों नही आ रहा। ये बहुत बड़ा परिवर्तन पहले ऐसा नही होता था यार लेकिन अब न जाने क्यों मैं चुप हो जाता हूँ और मन में आता है किसी के कहने से क्या होता है? After 07:15AM Anyway jo bhi ho  Good Morning...  After 09:41 PM Good Night Dear...

दौर

 1 दौर था न जब लोग सब खोकर भी खुश हुआ करते थे। आज मंजर ये है कि सब कुछ होकर भी खाली पन है। खालीपन कोई बुरी चीज नही है समझने की देर है। Good Morning... Have a nice day.

Thanku mamma

 शुक्रिया उस अदा के लिए जो मुझे खुशी देती है और हँसी देती है। Good Morning Buddy...

Dreams come true

क्या हो जब आपके सारे सपने और आपके सारे ख्वाब पूरे हो जाये... मैं तो उसे ऐसे ही बोलूँ  Good morning... आपका स्वागत है मेरी जिंदगी में... मैं बात कर रहा हूँ Dear जिंदगी की। 💐💐💐💐💐💐💐💐💐

दिन की शुरुआत

 करते हैं दिन की शुरूआत एक अच्छी सोच और पॉजिटिव एनर्जी के साथ। Good Morning... After 06:44 AM 🌷🌷🌷Happy Navratri 🌷🌷🌷😎 After 02:24 AM GOOD NIGHT'S SWEET DREAMS... 🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷 😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊

जब सब आपके साथ हो

 ऐसा क्यों होता है यार जब सब आपके साथ होते हैं फिर भी आप अकेलापन महसूस करते हैं। सिर्फ किसी एक के न होने से उसके बात न करने से ऐसा क्यों होता है? हे भगवान... Good Morning...

इंसान

 हर इंसान में कुछ अच्छाइयां भी होती हैं और कुछ बुराइयाँ भी ये हम पर निर्भर करता है कि हम उसमें क्या देखते हैं। जैसे हम देखते हैं वैसा हमें लगने लगता है। मेरे अंदर अगर अच्छाई है तो जाहिर सी बात है बुराई भी होगी। दोनों पहलू अपना अपना महत्व रखते हैं लेकिन ये आप पर निर्भर करता है कि आप किसे अधिक महत्व देते हैं। Be Positive Dear. Good Morning...

दादू

 पितर पाक चलत हे। त गीता में पुनर जन्म वाला जो कॉन्सेप्ट हे। वो हा कैसे सही होय की नई ग... ■★ अउ सुघ्घर बिहनिया ★■ After 03:43 AM मोला तो कुछ कुछ समझ आये हे वोकर हिसाब से दूसरा जन्म लेना ये बात सही हरे कस लागथे। लेकिन जब भी में मेडिटेशन करथों त मोला लगथे कि यही आखरी जन्म हरे कस। अउ न बस जो हे यहीं जिंदगी हे कस लागथे शायद में गलत होहुँ या जो बोले हे वो कुछ अलग समझाना चाहत हे अउ में कुछ अलग समझत होहुँ...