Good Morning...
गाने जो हमेशा याद रह जाती है...
बातें जो हमेशा याद रह जाती हैं...
तभी तो गुनगुनाते मुस्कुराते आंखों में आँसू आ जाते हैं...
फिर भी वो पल वो लम्हें आँसू के साथ नहीं बह पाते हैं...
अगर आँसू के साथ बह जाते तो क्या बात थी...
यार आज भी वहीं रात थी जो रोते हुए काट दी...
थोड़ा हल्का हुआ मन पर सुबह होते होते फिर भारी हो गया...
यार तुम तो चली गयी छोड़ के पर न जाने तुम्हारा यूं इस कदर जाना मेरे लिए गवारा हो गया...
पहले तो थोड़ा कम आवारा था यार अब तो और ज्यादा आवारा हो गया...
तालीम कहीं से न ली मैंने न ही सीखा कहीं से फिर भी न जाने क्यों ये दिल वेल स्किल्ड आवारा हो गया 🤣
जानू ढक्कन बना रहा तुम्हें चालाक मजनू आवारा था आवारा हो गया।
To be continued...
Hahaha...
ReplyDeleteHihihi...
Delete