Now 01:52AM कहते हैं जो होता है अच्छे के लिए होता है। इसलिए जो भी हुआ या जो कुछ हो रहा है उसके लिए दुखी होने की कोई जरूरत नहीं। हमसे हमारे बारे में हमारे भगवान बेहतर जानते हैं। कभी कभी लगता है ये जींवन मिलने का उद्देश्य ही क्या है। हर बार जरूरी नहीं है आपकी गलती माफ हो शायद मैंने अब माफ की हदें पार कर दी है। तो ठीक है यार हो गया सो हो गया अब आज से अभी से अकेले नई शुरुआत करते हैं। अब सो जा यार bye...👍
ख्वाब आसान है ख्वाब देखना पर पाना है मुश्किल, फिर भी ख्वाब देखना तो नही छोड़ नहीं सकता। आसान है ख्वाब मुश्किल है ख्वाब का मिलना, फिर भी निराश नहीं हूँ मैं, खुश हूं। क्योकि मेरा जीना एक ख्वाब ही तो है, कब टूट जाये क्या पता इसलिये। जीना अच्छा लगता है। नाता ख्वाब से कुछ ऐसा है जिसे चाह कर भी, मैं तोड़ना चाहूँ तो तोड़ नहीं सकता। क्योंकि आदत है मेरी ख्वाबों में जीना, भले ही ख्वाब के अंदर मैं रहूँ न रहूँ। ख्वाब के होने से ही लगता है मैं हूँ, क्योकि मुझे लगता है मेरी जीत है उस ख्वाब में। शायद इसीलिए मैं अधूरा हूँ, उस ख्वाब से जुड़कर भी अधूरा हूँ। न जाने और किसकी कमी है, मेरे इस दुनिया में सारे ख्वाब पूरे होकर भी अधूरे हैं। मुझसे वह ख्वाब जुड़कर भी तो अधूरा है, शायद गलत कह गया पूरा है वो पूरा हूँ मैं, बस मेरे सपने अधूरे हैं। मुझे छोड़कर सबके ख्वाब पूरे हैं। किस्तम और कमी खलती है लेकिन किस्मत ही है जो मुझे ख्वाब से जोड़ती है पूरा करती है इसलिये कहता हूँ मेरी किस्मत उस ख्वाब की किस्मत से भी अच्छी है। जिसको मैं जीता हूँ और जिसको जीने के बाद मुझे खुशी मिलती है। ये सब सच है ख़्वाब को पाने के लिए कुछ दर्द स...