Skip to main content

Posts

Showing posts from October, 2020

04 October 2024

Now 06:31AM  Good Morning Yar...  आज उठने में लेट हो गया बबा आलस्य के वजह से यार 6 बजे उठूंगा करके सोचा था। लेकिन लेट हो गया कल दन्तेवश्वरी मंदिर गए थे यार बहुत भीड़ था तो इधर उधर घूमें अंदर नहीं गए। अब कभी और जाएंगे बबा फिलहाल अभी जा रहा हूँ फ्रेश होने bye.

Aasan Hai Khvab Muskil Hai Khvab Ka Milna - आसान है ख्वाब मुश्किल है ख्वाब का मिलना।

ख्वाब आसान है ख्वाब देखना पर पाना है मुश्किल, फिर भी ख्वाब देखना तो नही छोड़ नहीं सकता। आसान है ख्वाब मुश्किल है ख्वाब का मिलना, फिर भी निराश नहीं हूँ मैं, खुश हूं। क्योकि मेरा जीना एक ख्वाब ही तो है, कब टूट जाये क्या पता इसलिये। जीना अच्छा लगता है। नाता ख्वाब से कुछ ऐसा है जिसे चाह कर भी, मैं तोड़ना चाहूँ तो तोड़ नहीं सकता। क्योंकि आदत है मेरी ख्वाबों में जीना, भले ही ख्वाब के अंदर मैं रहूँ न रहूँ। ख्वाब के होने से ही लगता है मैं हूँ, क्योकि मुझे लगता है मेरी जीत है उस ख्वाब में। शायद इसीलिए मैं अधूरा हूँ, उस ख्वाब से जुड़कर भी अधूरा हूँ। न जाने और किसकी कमी है, मेरे इस दुनिया में सारे ख्वाब पूरे होकर भी अधूरे हैं। मुझसे वह ख्वाब जुड़कर भी तो अधूरा है, शायद गलत कह गया पूरा है वो पूरा हूँ मैं, बस मेरे सपने अधूरे हैं। मुझे छोड़कर सबके ख्वाब पूरे हैं। किस्तम और कमी खलती है लेकिन किस्मत ही है जो मुझे ख्वाब से जोड़ती है पूरा करती है इसलिये कहता हूँ मेरी किस्मत उस ख्वाब की किस्मत से भी अच्छी है। जिसको मैं जीता हूँ और जिसको जीने के बाद मुझे खुशी मिलती है। ये सब सच है ख़्वाब को पाने के लिए कुछ दर्द स

Meri Jit Meri Har Sirf Tum Se Hindi Poem By Khilawan Patel

Meri Jit Meri Har Sirf Tum Se  कैसे हो उम्मीद करता हूँ अच्छे ही होंगे आपके लिए कल्पना से भरा एक नया कविता जो शायद आपको पसंद आये न आये मुझे नही पता क्योकि मुझे आपके पसंद ना पसंद के बारे में नही पता तो कमेंट में जरूर लिखें किस प्रकार के कविता आपको पसंद हैं...  Meri Jit Meri Har Sirf Tum Se Photo by  Engin Akyurt  from  Pexels चलिए मजें करें मैं आपको इन पंक्तियों से साथ अकेले छोड़ता हूँ.... Be Happy  तुम्ही तो हो जिसे मै कभी खोना नही चाहता।   तेरा होकर भी मै तेरा होना नही चाहता।  खोया हुआ सा रहता हूँ आज कल। बाते बहुत हैं फिर न जाने क्यों।  बात करने का मन होकर भी  बातें होना नही चाहता।  मैं खो गया हूँ फिर भी खोकर  तुम्हें कभी भूलना नही चाहता ऐसा  क्यों है मुझे नहीं पता  पर मैं तेरा होकर भी नहीं होना चाहता।  वो बातें अब बातें न रही क्योकि उन बातों में  शायद मुझे बस तेरी तलाश है।  मेरे लिए हार जीत मायने नही रखता  फिर ऐसा क्यों है  मेरी जित सिर्फ तुमसे है और हार तुमसे है।  तूं खुश रहे इसलिए शायद मैं तुमसे  दूर होना चाहता हूँ  तूँ खुश तो मेरी जित है।  और तूँ अगर दुखी तो मेरी हार है।  मेरी जित स