Now 02:04PM जो उखाड़ना है उखाड़ ले ऐसे बोलने का मन करता है। क्या करें समाज है जरूरी थोडीना है मुझे अच्छे लोग ही मिले। Kill them with your success, Bury theme with your smile. 😊
Hello friends कैसे हो आप, उम्मीद करता हूँ अच्छे ही होंगे। मेरे मन में कुछ बातें चलती रहती हैं जिन्हें मैं अपने ब्लॉग के माध्यम से शेयर करता रहता हूँ। इस बार कुछ रोमैंटिज्म टाइप से कुछ लिखने का ख्याल आया तो गीत लिखा है।
जिसका नाम मैने रखा है-
ये गीत एक लड़का के द्वारा लड़की के नाराज हो जाने पर अपने आप मन में आये थॉट को लिख रहा है।
क्या लिख रहा है आपके सामने ...
जिसका नाम मैने रखा है-
ओ दिल तोड़ के न जा
ये गीत एक लड़का के द्वारा लड़की के नाराज हो जाने पर अपने आप मन में आये थॉट को लिख रहा है।
क्या लिख रहा है आपके सामने ...
O Dil Tod Ke Na Jaa New Song Lyrics By Khilawan
इस गीत का सम्बंध किसी भी प्रकार के जीवित या मृत व्यक्ति से नहीं है यह मेरे मन में आये कल्पना मात्र है, जिसे मैंने गीत के रूप में लिखने की कोशिश की है।
मुँह मोड़ के न जा
ऐसी रुसवाई न कर मेरी जाँ
ये कैसी है सजा..
ये कैसी है बला
ऐसा कोई रूठ के भी जाता है भला
ऐसा कोई रूठ के भी जाता है भला..
ओ दिल तोड़ के न जा
मुँह मोड़ के न जा
हां कैसी है सजा ये कैसी है सजा
हाँ कैसी है अदा..
ये कैसी है अदा..
आती हैं यादें और मेरी जाँ
तेरी मेरी बातें कैसे करूँ मैं बयां
अब रुठ न जाये मैं रखूँ तेरा धियाँ
रब से करूँ बस यही फरियाद।
तुझको भी आये मेरी याद।
ओ रुठ के न जा
दिल तोड़ के न जा
हां मुझे मेरे गलतीयों की मिली है सजा।
रूठ के न जा मुझसे दूर कहीं न जा।
पास मेरे तूं आ मैं जानू तेरी तुं मेरी जाँ..
ये कैसी है मर्जी तेरी ये कैसा है नसा
भूलू न तेरी बातें करूँ भी तो क्या?
करता हूँ मैं अकेले में तेरी बातें
सुनता हूँ बुनता हूँ कोई खाब।
अब तो कर दो मुझे माफ़..
हैव अ गुड डे ब्लेसिंग फ़ॉर यू।
माइ स्वीट हर्ट।
बहुत मीठी है पर तीखी भी है।
घुस्सा न हो अच्छी नहीं लगती।
मासूम चेहरा तेरा खूब पसंद है मुझे।
मुझे तेरा हँसना पसन्द है।
न देखूँ कभी तेरी आँखों मे आँसू
पर गलती करी है मैंने ये सोच के भी मेरे आंखों में भी हैं आसुँ..
सॉरी बाबा अब हो गयी गलती मैंने तुमसे दूर होके ही जाना है।
अपनी है तुं पराई नही तभी तो फिर से मैंने तेरे नाम ही ये जिंदगी की सारी खुशी कराना है।
माफ कर भी दो सॉरी ना..।
यार गलतियां किससे नहीं होती पर गलतियों का एहसास किसी किसी को होता है और वही समझता है, प्यार क्या होता है? माफी मांगता है।
अब तो माफ कर दो यार!
फिर भी माफ न करने के बाद लड़का लड़की से कहता है-
खैर भगवान खुश रखे आपको , तुम मालिक अपनी मर्जी की मैं गुलाम मेरे मालिक का तूं खुशकिस्मत वालों की मैं ठहरा किस्मत का मारा, पता है मुझे तू माफ तो नही करेगी, पर किस्मत से भी लड़ना अच्छा लगता है मुझे। मिन्नत करूँ रब से हमेशा खुश रखे तुझे।
😞😞😞😞
Comments
Post a Comment
Thanks for being part of the Khilawan community. You can read our policy on moderating comments and learn more about our new updates keep subscribe...